चेन्नई: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच टेस्ट मैच के दूसरे दिन शहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने 2 अहम इंग्लिश बल्लेबाजों को आउट कर टीम इंडिया को बड़ी राहत दी है. नदीम ने बताया कि उन्होंने किस रणनीति के तहत बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का विकेट चटकाया.
शाहबाज नदीम (Shahbaz Nadeem) ने कहा, ‘मैं ऑफ स्टंप के बाहर गेंदबाजी करने की कोशिश कर रहा था लेकिन उसने रिवर्स स्वीप खेलकर जवाबी हमला किया. हां, इससे मुझे अपनी लाइन एवं लेंथ में थोड़ा बदलाव करने पर मजबूर होना पड़ा.मैंने फिर उसे विकेट पर गेंदबाजी की कोशिश की और उसे आउट किया.’
यह भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: मोहम्मद सिराज ने क्यों पकड़ी कुलदीप यादव की गर्दन?
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे झारखंड के घरेलू दिग्गज शहबाज नदीम ने 44 ओवर्स में 167 रन दिए लेकिन राहत के तौर पर स्टोक्स और जो रूट का विकेट हासिल करने में कामयाब रहे. स्टोक्स ने 82 रन बनाए और रूट ने अपना पांचवां दोहरा शतक जमाया.
नदीम ने 6 नो बॉल फेंकी जिसको लेकर उन्होंने कहा ‘मुझे लगता है कि मैं क्रीज पर थोड़ा देर से जंप कर रहा था जबकि मुझे जंप के वक्त को थोड़ी जल्दी करनी होगी. इसलिए इससे थोड़ी परेशानी हुई.’
A breakthrough for #TeamIndia!
Shahbaz Nadeem strikes to break the Joe Root-Ben Stokes stand.
England down as Stokes departs after scoring 82. @Paytm #INDvENG
Follow the match https://t.co/VJF6Q62aTS pic.twitter.com/9LAvbzbIKj
— BCCI (@BCCI) February 6, 2021
उन्होंने कहा, ‘ पहले दिन यह एक ज्यादा परेशानी थी और आज उसके मुकाबले में थोड़ी कम थी. मुझे वापस जाकर नेट पर इस समस्या को दूर करने के लिए काम करना होगा.’
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 117 मैच खेलने वाले 31 साल के गेंदबाज ने कहा कि जिस तरीके से रूट ने स्वीप शॉट खेला, उससे उनके लिए खास प्लान बनाना मुश्किल हो गया.
नदीम ने कहा, ‘रूट बेहतरीन बल्लेबाज है और वो पिछले कुछ वक्त से शानदार फॉर्म में भी हैं. वो बहुत ही शानदार तरीके से स्वीप शॉट खेल रहे था जिससे आपको अच्छी तरह योजना बनानी होती है कि आप स्टंप पर गेंदबाजी करना चाहते हो या फिर ऑफ स्टंप के बाहर.’
उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर जब बल्लेबाज आपकी गेंदों को स्वीप करना शुरू कर दें तो आपको परेशानी आएगी ही, लेकिन तब आपको अपनी रणनीति पर कायम रहना होता है. अपने वक्त का इंतजार करना होता है ताकि वह गलती करे.’
Source link