Kevin Pietersen को England की हार का डर, बोले- टेस्ट सीरीज में 100% जीतेगी टीम इंडिया

2
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp


लंदन: भारत के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन का कहना है कि भारत इस सीरीज को जीतने का 100 प्रतिशत दावेदार है. इंग्लैंड के लिए नौ साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाले 40 साल के पीटरसन ने कहा कि उन्हें यह मानने में कोई झिझक नहीं है. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट मैच 5 फरवरी से चेन्नई में खेला जाएगा. 

पीटरसन ने कहा, ‘भारत को घरेलू माहौल का फायदा मिलेगा. कोहली वापस आ गए हैं. इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट मैचों के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है. मुझे लगता है कि जॉनी बेयरस्टो को यहां होना चाहिए था, लेकिन मुझे नहीं लगता की वह यहां है.’

पीटरसन ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम ‘क्रिकेट कनेक्टेड’ में कहा, ‘भारत निश्चित रूप से जीत का दावेदार है. 100 प्रतिशत दावेदार हैं, क्योंकि इंग्लैंड ने अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं चुनी है या वे (इंग्लैंड) निश्चित रूप से अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम के साथ सीरीज शुरू नहीं कर रहे हैं.’

पीटरसन ने कहा, ‘कोहली, एंडरसन, रहाणे कैसा प्रदर्शन करेंगे, यह देखना होगा. ऑस्ट्रेलिया में रहाणे के के टीम का नेतृत्व करने के बाद कोहली फिर से वापस आ गए हैं. यह एक बहुत ही दिलचस्प चर्चा होने जा रही है. इस सीरीज के दौरान इस बारे में काफी बातें होगी.’ उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम में जोफ्रा आर्चर है, क्या वह पुजारा को आउट कर पायेंगे? बुमराह भी वापस आ गए है.’

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज डोमिनिक कार्क का भी मानना है कि भारतीय टीम इस सीरीज को जीतेगी. डोमिनिक कार्क ने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत सीरीज जीतेगा. मुझे लगता है कि इंग्लैंड भी अब बेहतर स्थिति में है. इंग्लैंड ने हाल ही में श्रीलंका को हराया है और स्टोक्स, आर्चर तथा बर्न्स जैसे खिलाडियों की टीम में वापसी मददगार होगी. इसके बाद भी मुझे लगता है कि भारत बहुत मजबूत है और सीरीज जीतेगा.’





Source link

  • TAGS
  • Ajinkya Rahane
  • India vs England
  • Kevin Pietersen
  • Test series
  • Virat Kohli
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleNokia ने लॉन्च किया प्रोफेशनल ट्रू वायरलेस इयरफोन P3600, जानें क्या है खासियत
Next articleEkta Kapoor की XXX Season 2 ने बढ़ाई मुश्किलें, आपत्तिजनक सीन को लेकर कोर्ट ने जारी किया समन
Team Hindi News Latest