कराची: चेन्नई (Chennai) में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत (Team India) की मजबूत टीम को इंग्लैंड (England) ने उसकी ही धरती पर बुरी तरह हरा दिया. इंग्लैंड (England) ने चेन्नई (Chennai) की टर्निंग पिच पर भारत (Team India) को 227 रनों से पटखनी दे दी, जिसके बाद दुनिया भर के क्रिकेट दिग्गज विराट कोहली की टीम पर सवाल उठा रहे हैं.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान रमीज राजा (Ramiz Raja) ने भारतीय टीम पर तंज कसते हुए कहा है कि अगर पिच की जगह अखाड़ा बनाएंगे तो आग से खेलना पड़ेगा. रमीज राजा ने अपने YouTube Channel पर कहा, ‘भारत अगर पिच की जगह अखाड़ा बनाकर खेलेगा तो टॉस भी हारने के लिए तैयार रहना होगा. ये आग से खेलने जैसा ही है.’
Ind vs Eng: Rishabh pant से डरी हुई थी England की टीम, बदल देते Chennai Test का रुख
रमीज राजा (Ramiz Raja) ने चेन्नई (Chennai) की पिच का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘यह जो चेन्नई की पांचवें दिन की पिच थी, ऐसा लग रहा था कि जैसे वहां पर पहलवानों का दंगल चल रहा है. चेन्नई (Chennai)की पिच को देखकर तो लगा यह बिल्कुल अखाड़े जैसी है. भारत (Team India) ने बहुत बड़ा रिस्क लिया है.’
रमीज राजा (Ramiz Raja) के मुताबिक टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड को हल्के में ले लिया. रमीज राजा ने कहा, ‘भारत ने सोचा होगा कि हम टॉस जीत गए तो मैच को मुट्ठी में कर लेंगे, लेकिन इंग्लैंड ने टॉस जीता और क्या बेहतरीन बल्लेबाज की. इंग्लैंड की पहले से ही अच्छी तैयारी थी. भारत दौरे से पहले उसने श्रीलंका में 2-0 से टेस्ट सीरीज जीती थी. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट भी फॉर्म में हैं.’
रमीज राजा ने कहा, ‘इंग्लैंड ने पहली पारी में पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा कर दिया और तभी भारत मैच से बाहर हो गया. रमीज राजा के माना इंग्लैंड के स्पिनर्स भारत के रविचंद्रन अश्विन से कम अनुभव वाले गेंदबाज थे, लेकिन पिच के कारण वह और भी ज्यादा खतरनाक हो गए.’ बता दें कि चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के लिए जैक लीच ने 6 विकेट और डोमिनिक बेस ने 5 विकेट झटके. भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट मैच 13 फरवरी से चेन्नई में ही खेला जाएगा.
Source link