br>
नई दिल्ली: ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) हर घर में पसंद किया जाने वाला शो है. ये शो कई सालों से लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के सभी कलाकारों ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है. अब फैंस इनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी जानना चाहते हैं. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ की लंबी-चौड़ा स्टारकास्ट हैं. इनमें सबसे पॉपुलर हैं जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi). दिलीप जेशी ने कई फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है.
लोगों को देना चाहते हैं संदेश
‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Taarak Mehta ka Ooltah Chashmah) में जेठालाल (Jethalal) का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी (Dilip Joshi) की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए. एक्टर के बड़ी हिम्मत से सारी मुश्किलों को पार किया था है. एक इंटरव्यू में दिलीप जेशी ने अपनी जेठालाल की यात्रा और स्ट्रगल के दिनों की कहानी को लोगों के सामने बयां किया था. दिलीप ने कहा था, ‘जब शो शुरू हुआ तो हम सबके दिमाग में बस एक ही ख्याल था कि टीवी पर बहुत सारे सास-बहू, घर की लड़ाइयों वाले निगेटिव शो आते हैं, हम इस बीच लोगों के ड्राइंग रूम तक पहुंच रहे हैं तो ऐसे में हम क्यों न सोसाइटी को कोई पॉजिटिव मैसेज दें.’
कैसे मिला जेठालाल का किरदार
दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें जेठालाल और चंपकलाल में से अपना मनचाहा रोल चुनने का मौका मिला था. दिलीप बताते हैं, ‘जब असित मोदी ने मुझे कहा कि वो सीरियल बना रहे हैं तो मैं बहुत उत्साहित हो गया. मुझे लगा कि बहुत मजा आएगा. मुझे पहले असित ने जेठालाल और चंपकलाल दोनों के किरादर में से चुनने के लिए कहा. मैंने कहा कि चंपकलाल तो मैं नहीं लगूंगा और जेठालाल भी नहीं लगूंगा, क्यों कि असल में कैरिकेचर वाला जेठालाल काफी दुबला-पतला और चारली मूछ रखने वाला था. मैं ऐसा बिल्कुल भी नहीं दिखता था. फिर भी मैंने कहा कि जेठालाल का किरदार करने की कोशिश कर सकता हूं. असित मोदी ने विश्वास जताया कि मैं जो भी किरदार करूंगा अच्छा करूंगा.’
जब आया मुश्किल दौर
इस बीच जेठालाल (Jethalal) यानी दिलीप जोशी (Dilip Joshi) ने अपने मुश्किल वक्त के बारे में भी बताया है. कई सालों तक फिल्मों और टीवी सीरियल में काम करने के बाद भी उनकी लाइफ में एक ऐसा वक्त आया था जब उनके पास काम नहीं था. जेठालाल ने इस बारे में बात करते हुए कहा था, ‘ये इतनी इंसेक्योर लाइन है, ऐसा नहीं है कि आपका कोई किरदार हिट हो गया तो आपको कई रोल मिलते रहेंगे. जेठालाल का किरदार मिलने से पहले तक, मेरे पास एक से डेढ़ साल कोई काम नहीं था. मैं जिस सीरियल में काम कर रहा था वो बंद हो गया था और प्ले भी खत्म हो गया था. ऐसे में मेरे पास डेढ़ साल तक बिल्कुल भी काम नहीं था. वो पीरियड मेरे लिए बहुत स्ट्रगल का था. मुझे समझ नहीं आ रहा था कि अब इस उम्र में कौन सी नई लाइन पकड़े, लेकिन भगवाल की कृपा से ये सीरियल मिल गया.’
VIDEO-
ये भी पढ़ें: अनुपमा ने मानी हार, परिवार के लिए काव्या के आगे टेके घुटने
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Source link