br>
नई दिल्ली: फिल्म ‘मर्दानी’ में विलेन का धांसू किरदार निभाने वाले ताहिर भसीन (Tahir Raj Bhasin) की एक्टिंग ने लोगों को हैरान कर दिया था. लेकिन ये रोल मिलना उनके लिए आसान नहीं था. यशराज फिल्म्स में जगह मिलने के लिए स्ट्रगलिंग एक्टर्स खूब मेहनत करते हैं, लिहाजा ताहिर ने भी की तभी तो उन्हें 250 बार रिजेक्ट किए जाने के बाद ही फिल्म में रोल निभाने का मौका मिला.
250 बार किया गया था रिजेक्ट
एक्टर ताहिर राज भसीन (Tahir Raj Bhasin) का कहना है कि फिल्म ‘मदार्नी’ के लिए आदित्य चोपड़ा द्वारा साइन किए जाने से पहले उन्हें लगभग 250 बार रिजेक्ट किया गया था. ताहिर का कहना है, ‘जो कुछ भी सार्थक होता है उसमें समय लगता है और जब मैं पहली बार मुंबई आया तो मुझे यह समझ में आया था. ‘मदार्नी’ से तीन साल पहले मुझे लगभग 250 ऑडिशन से खारिज कर दिया गया था, लेकिन मैंने इसे पॉजिटिव फ्यूल और प्रतिक्रिया के रूप में इस्तेमाल किया.’
‘रिजेक्शन बनाता है मजबूत’
अनगिनत रिजेक्शन के बावजूद कभी उम्मीद नहीं खोने वाले ताहिर (Tahir Raj Bhasin) ने कहा, ‘शक्ति हिट होने में और आगे बढ़ने की इच्छा में निहित है. आज की दुनिया उस सरल संदेश के बारे में है जब हम सभी एक अप्रत्याशित समय से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रभावित हुए हैं. साहस के साथ आने वाले समय में परीक्षा के लिए खुद को बेहतर, फिटर और मजबूत बनाते है.’
ताहिर की फिल्में
आपको बता दें, ताहिर (Tahir Raj Bhasin) ‘लूप लपेटा’ में तापसी पन्नू के साथ रोमांटिक लीड के रूप में दिखाई देंगे. ‘बुलबुल तरंग’ में सोनाक्षी सिन्हा और ‘ये काली काली आंखें’ में वह श्वेता त्रिपाठी के साथ नजर आएंगे. वह कबीर खान की ’83’ में भी दिखाई देंगे, जिसमें वह एक महान भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म 1983 भारत के पहले क्रिकेट विश्व कप की जीत की कहानी है और इसमें रणवीर सिंह अंडरडॉग टीम के कप्तान कपिल देव के रूप में नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें- इस हॉट ड्रेस की दीवानी हैं Malaika Arora, बार-बार करती हैं REPEAT
एंटरटेनमेंट की लेटेस्ट और इंटरेस्टिंग खबरों के लिए यहां क्लिक कर Zee News के Entertainment Facebook Page को लाइक करें
Source link