Tecno Spark 7 Pro भारत में हुआ लॉन्च, इसमें है 48 मेगापिक्सल कैमरा और पावरफुल बैटरी

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Tecno (टेक्नो) ने Spark 7 सीरीज के तहत भारत में नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है। यह फोन Spark 7 Pro (स्पार्क 7 प्रो) है। इसमें 48 मेगापिक्सल सेंसर के साथ ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है। साथ ही इसमें पावरफुल बैटरी मिलती है। फोन को चार कलर ऑप्शन आल्प्स ब्लू, स्प्रूस ग्रीन और मैग्नेट ब्लैक में पेश किया गया है। इस स्मार्टफोन की सेल 28 मई की दोपहर 12 बजे शुरू होगी। फोन को ई-कॉमर्स साइट Amazon से खरीदा जा सकेगा।

बात करें कीमत की तो इसे 9,999 रुपए की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया गया है। यह कीमत इसके 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। वहीं इसके 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपए रखी गई है। 

PUBG India: बैटग्राउंड्स मोबाइल इंडिया की लॉन्चिंग से पहले संकट के बादल

लॉन्च ऑफर्स 
Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट को SBI बैंक ऑफर पर 9,999 रुपए की जगह 8,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। वहीं इसके टॉप वेरिएंट को SBI बैंक ऑफर पर 10,999 रुपए की जगह 9900 रुपए में खरीदा जा सकेगा।  

Tecno Spark 7 Pro के स्पेसिफिकेशन्स  
डिस्प्ले

Tecno Spark 7 Pro स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश्ड रेट वाली 6.64 इंच HD डॉट इन डिस्प्ले दी गई है। यह एक पंच-होल डिस्प्ले है, जिसके टॉप-लेफ्ट कॉर्नर पर एक फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह डिस्प्ले 720×1600 पिक्सल का रेजोल्यूशन देगी। इसका ऑस्पेक्ट रेश्यो 20:9 और स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 89 फीसदी है। 

Realme भारत में 31 मई को X7 Max के साथ दो नई स्मार्ट TV करेगा लॉन्च

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, दूसरा 2 मेगापिक्सल का सेंसर और तीसरा AI सेंसर शामिल है। नाइट फोटोग्राफी के लिए 4 इसमें  फ्लैश लाइट दी गई हैं। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यहां ड्यूल फ्लैश दी गई है।

प्लेटफार्म/ प्रोसेसर
यह स्मार्टफोन लेटेस्ट HIOS v7.5 बेस्ड एंड्राइड 11 बेस्ड पर काम करेगा। बेहतर परफोर्मेंस के लिए इस फोन में Octa-Core Helio G80 प्रोसेसर दिया गया है। 

बैटरी 
पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here