केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने टोक्यो ओलंपिक के लिए जाने वाले भारतीय दल के लिए अधिकारिक चियर सॉन्ग लांच किया है. ‘हिंदुस्तानी वे’ शीर्षक वाले इस गीत को युवा पॉप गायिका अनन्या बिड़ला (Ananya Birla) ने गाया है और इसे अनुभवी भारतीय संगीतकार एआर रहमान (A R Rahman) ने कम्पोज़ किया है. बता दें कि 23 जुलाई से टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympic) का आगाज़ होगा.
इस मौके पर अनुराग, रहमान और अनन्या के अलावा केंद्रीय खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक, भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा और महासचिव राजीव मेहता सहित अन्य लोग भी मौजूद थे.
अनुराग ने इस प्रोजेक्ट के लिए कलाकारों को धन्यवाद देते हुए कहा, “मैं एआर रहमान और अनन्या बिड़ला को इस पहल के लिए धन्यवाद देता हूं. उन्होंने इस संगीत को जोश के साथ गाया. आपने टीम इंडिया और चियर फॉर इंडिया के लिए इस गाने के माध्यम से रूचि दिखाई. मैं सभी से अपील करता हूं कि इस गाने को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.”
प्रमाणिक ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो जाने वाले एथलीटों के लिए चियर फॉर इंडिया अभियान शुरू किया. देशभर में सभी लोगों ने इस पहल का समर्थन किया. मैं रहमान और अनन्या को इसमें साथ आने के लिए धन्यवाद देता हूं.”
शानदार है गाना
एआर रहमान का ये Hindustani Way गाना वाकई शानदार है. जो टोक्यो रवाना होने से पहले भारतीय ओलम्पियन्स का हौसला जरूर बढ़ाएगा. अनन्या बिरला ने इस गाने को निरमिका सिंह और शिशिर सामंत के साथ मिलकर लिखा है. आपको बता दें कि अनन्या जाने माने बिजनेसमैन कुमार मंगलम बिरला की बेटी हैं. और एक जानी मानी सिंगर भी हैं, जिन्होंने हिंदी के साथ साथ अंग्रेजी गाने भी गाए हैं. और इन्हीं शानदार गानों की बदौलत उन्हें इंटरनेशनल लेवल का सिंगर माना जाता है. टोक्यो ओलंपिक 23 जुलाई से शुरू होने जा रहे हैं. 2020 में होने वाले ओलंपिक महामारी के चलते 2021 तक टाल दिए गए थे. अब इनकी तारीख तय हो चुकी है. 23 जुलाई से शुरू होकर ओलंपिक गेम्स 8 अगस्त तक चलेंगे, जिनकी पूरी तैयारी हो चुकी है. भारत से भी कई एथलीट्स इसमें हिस्सा लेने जा रहे हैं.
Source link