UN के प्रतिष्ठित मेडल से सम्मानित होंगे तीन भारतीय शांतिरक्षक, मरणोपरांत मिला सम्मान

0
6
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

संयुक्त राष्ट्रः संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन में पिछले साल सेवा देने के दौरान अपनी जान की कुर्बानी देने वाले तीन भारतीय शांतिरक्षकों को मरणोपरांत संयुक्त राष्ट्र के प्रतिष्ठित मेडल से सम्मानित किया गया है. यह सम्मान उन्हें ड्यूटी के दौरान दिखाई गई अदम्य वीरता और बलिदान के लिए दिया गया है.


इस सम्मान से कुल 129 सैनिकों, पुलिसकर्मियों और असैन्य नागरिकों को सम्मानित किया गया है. इस मेडल से सम्मानित होने वालों में कॉर्पोरल युवराज सिंह, असैन्य शांतिरक्षक इवान माइकल पिकार्डो और मूलचंद यादव शामिल हैं. कॉर्पोरल युवराज सिंह दक्षिणी सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन (यूएनएमआईएसएस) में अपनी सेवा दे रहे थे जबकि असैन्य शांतिरक्षक इवान माइकल पिकार्डो यूएएनएमआईएसएस से असैन्य शांतिरक्षक के रूप में जुड़े थे.


मूलचंद यादव इराक में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमआई) से जुड़े थे. इन्हें संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षक दिवस के मौक़े पर एक ऑनलाइन कार्यक्रम में डैग हैमर्शहोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया.


शांति अभियान में वर्दीधारी कर्मियों की संख्या के मामले में योगदान देने वाला भारत पांचवां सबसे बड़ा देश है. संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि टी एस तिरुमूर्ति ने कहा, ‘‘ संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय शांतिरक्षक दिवस के अवसर पर मैं उन पुरुषों और महिलाओं को सलाम करता हूं, जो विदेशी धरती पर अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए संयुक्त राष्ट्र शांतिरक्षा मिशन में सेवा दे रहे हैं.’’


इसे भी पढ़ेंः
राहुल गांधी का केन्द्र सरकार पर निशाना, कहा- पॉजिटिविटी एक स्टंट; छिपाए जा रहे मौत के असली आंकड़े


दिल्ली में ब्लैक फंगस बीमारी को महामारी घोषित किया गया, अब तक 620 मामलों की पुष्टि



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here