UN में अमेरिकी राजदूत ने कहा- कोरोना के खिलाफ भारत की मदद के लिए 24 घंटे काम करेगा अमेरिका

0
42
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में अमेरिका की राजदूत ने सोमवार को कहा कि वाशिंगटन कोविड-19 के मामलों में भयावह वृद्धि का सामना कर रहे भारत की मदद के लिए 24 घंटे काम करेगा और वह टीकों के लिए कच्ची सामग्री, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन आपूर्ति और टीकाकरण विस्तार के लिए वित्तीय सहायता सहित हर मदद उपलब्ध कराने पर काम कर रहा है.

राजदूत लिंडा थॉमस ग्रीनफील्ड ने एक वर्चुअल संवाद में कहा, ‘मैं भारत में भयावह स्थिति के बारे में बताने के लिए एक मिनट लेना चाहती हूं. वहां कोविड-19 के मामलों में हाल में हुई वृद्धि काफी भयानक है. अमेरिका भारत के लोगों के साथ खड़ा है.’

अमेरिका वह सब कर रहा है जो वह कर सकता है
ग्रीनफील्ड ने कहा कि भारत को टीकों के लिए कच्ची सामग्री, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन उत्पादन आपूर्ति, त्वरित जांच किट और टीकाकरण विस्तार के लिए वित्तीय सहायता सहित हर मदद उपलब्ध कराने के लिए अमेरिका वह सब कर रहा है जो वह कर सकता है. उन्होंने कहा, ‘हम अपने सहयोगी (भारत) की मदद करने के लिए 24 घंटे काम करेंगे.’

वहीं अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को एक ट्वीट में कहा था, ‘महामारी की शुरुआत में जब हमारे अस्पताल भरे थे और उस समय जिस तरह भारत ने अमेरिका को मदद भेजी थी, ठीक उसी तरह हम भी आवश्यकता की घड़ी में भारत की मदद करने के लिए कटिबद्ध हैं.’

यह भी पढ़ें: दिल्ली में ऑक्सीजन टैंक लगाने के मुद्दे पर जमकर राजनीति, BJP ने केजरीवाल सरकार पर साधा निशाना तो AAP ने बताया केंद्र की नाकामी

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here