UP News: जितिन प्रसाद को तकनीकी शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी, योगी मंत्रिमंडल में शामिल नए सदस्यों को मिला विभाग

Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath with newly sworn-in state - India TV Hindi
Image Source : PTI FILE PHOTO
Uttar Pradesh Governor Anandiben Patel and Chief Minister Yogi Adityanath with newly sworn-in state ministers , during expansion of the Cabinet ahead of UP Assembly elctions, in Lucknow.

खनऊ: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी मंत्रिमंडल में शामिल हुए सभी नए सदस्यों को उनके विभाग सौंप दिए गए हैं। जिसकी जानकारी खुद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके दी है। उत्तर प्रदेश सरकार में नवनियुक्त कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद को तकनीकी शिक्षा विभाग का मंत्री बनाया गया। राज्य मंत्री पलटू राम को सैनिक कल्‍याण, होमगार्ड, प्रान्‍तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत को सहकारिता विभाग और धर्मवीर प्रजापति को औद्योगिक विकास विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

वहीं, राज्य मंत्री छत्रपाल सिंह गंगवार को राजस्‍व विभाग, राज्य मंत्री संजीव कुमार को समाज कल्‍याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्‍याण विभाग, राज्य मंत्री दिनेश खटीक को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का जिम्मा दिया गया है। विभागों के बंटवारे के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कैबिनेट में शामिल सभी नए सदस्यों को बधाई दी है। 

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद ट्वीट कर मंत्रियों के विभागों की जानकारी दी है। योगी आदित्यनाथ ने एक के बाद एक कई ट्वीट किए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा- मा. कैबिनेट मंत्री श्री जितिन प्रसाद जी को प्राविधिक शिक्षा विभाग का दायित्व प्रदान किया गया है। आपको हार्दिक बधाई!’ वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने अन्य ट्वीट में लिखा- ‘उत्तर प्रदेश मंत्रिमंडल में कल शामिल हुए सभी नए सदस्यों को आज विभागों का दायित्व प्राप्त हो गया है। मुझे विश्वास है कि आप सभी के कुशल, अनुभवी एवं कर्मठ नेतृत्व में संबंधित विभाग विकास की नई ऊंचाइयों को स्पर्श करेंगे। आप सभी के उज्ज्वल कार्यकाल हेतु अनंत शुभकामनाएं।’

सीएम योगी ने अपने एक और ट्वीट में लिखा- ‘मा. राज्य मंत्री श्री छत्रपाल सिंह गंगवार जी को राजस्‍व विभाग, मा. राज्य मंत्री श्री संजीव कुमार जी को समाज कल्‍याण, अनुसूचित जाति एवं जनजाति कल्‍याण विभाग, मा. राज्य मंत्री श्री दिनेश खटीक जी को जल शक्ति एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग का दायित्व मिला है। सभी को नए दायित्व की बधाई! मा. राज्य मंत्री श्री पलटू राम जी को सैनिक कल्‍याण, होमगार्ड, प्रान्‍तीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा विभाग, मा. राज्य मंत्री डॉ. संगीता बलवंत जी को सहकारिता विभाग, मा. राज्य मंत्री श्री धर्मवीर प्रजापति जी को औद्योगिक विकास विभाग का दायित्व प्रदान किया गया है। आप सभी को बधाई।’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *