Virat Kohli के बर्ताव को लेकर ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कसा तंज, बोले- इस वजह से उन्हें कभी नहीं भूल सकता

0
8
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन (Tim Paine) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर बड़ा बयान दिया है. टिम पेन ने कहा, ‘विराट कोहली काफी चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलते हैं और वह दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज हैं. कोहली के खिलाफ खेलना काफी चैलेंजिंग होता है. मुझे पता है कि मेरा उनके साथ विवाद करीब चार साल पहले से चल रहा है. कोहली ऐसे इंसान हैं, जिन्हें मैं हमेशा याद रखूंगा.’

टिम पेन और विराट कोहली में हुआ था झगड़ा 

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन और विराट कोहली के बीच 2018/19 की टेस्ट सीरीज में बीच मैदान पर ही झड़प देखने को मिली थी, जिसके बाद अंपायरों को बीच-बचाव करना पड़ा था. साल 2018 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर पर्थ में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान विराट कोहली और टिम पेन के बीच आपस में झगड़ा हो गया था, जिसके बाद अंपायरों को दोनों के बीच के मतभेद को रोकना पड़ा. 

अंपायरों ने रोका झगड़ा 

विराट कोहली और टिम पेन आपस में लाइव मैच के दौरान बहसबाजी और भिड़ते हुए नजर आए थे. इन दोनों के ऐसे व्यवहार की काफी आलोचना हुई थी. पर्थ टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई पारी के 71वें ओवर में जब टिम पेन अपना रन पूरा कर रहे थे तो उसी दौरान विराट कोहली उनके सामने आकर खड़े हो गए, जिसके बाद दोनों कप्तान एक दूसरे को घूरने लगे. ऐसे में अंपायर को बीच-बचाव करके मामला शांत करना पड़ा था. 

इस वजह से कोहली को नहीं भूल सकते टिम पेन 

टिम पेन ने कहा,  ‘विराट कोहली के लिए मैं ये कई बार कह चुका हूं कि वो इस तरह के खिलाड़ी हैं कि आप उन्हें अपनी टीम में लेना पसंद करेंगे. वो काफी चुनौतीपूर्ण क्रिकेट खेलते हैं और दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाज हैं. उनके खिलाफ खेलना काफी चैलेंजिंग होता है. जहां से मैं आता हूं मेरा उनके साथ विवाद चार साल पहले से चल रहा है. वो निश्चित तौर पर ऐसे शख्स हैं जिन्हें मैं याद रखूंगा.’

टिम पेन ने बताई कोहली से पंगा लेने की वजह

विराट से विवाद पर टिम पेन ने कहा,  ‘मैदान में विराट कोहली को हैंडल करना काफी मुश्किल काम है, क्योंकि वो काफी जोश और जज्बे के साथ खेलते हैं. जब वो बैटिंग कर रहे थे तो हमारी प्लानिंग होती थी कि उनसे बातचीत ना की जाए. आपको अपने प्लेयर्स और खुद के लिए आगे आना पड़ता है. इसलिए मैंने सोचा कि मैं कप्तान हूं तो अब मेरी बारी है. मैं उनको दिखाना चाहता था कि हम यहां पर मुकाबला करने के लिए आए हैं. वो मुझे पार्ट-टाईम कप्तान के साथ अपसेट करने की कोशिश कर रहे थे.’

VIDEO



Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here