Vivo V21 5G स्मार्टफोन अगले सप्ताह भारत में होगा लॉन्च, जानें संभावित कीमत

0
13
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo (विवो) भारत में अपना नया हैंडसेट V21 5G (वी 21 5जी) को लॉन्च करने की तैयारी में है। अब तक इस हैंडसेट की कई सारी जानकारी सामने आ चुकी हैं। वहीं अब कंपनी ने  Vivo V21 5G की भारत में लॉन्चिंग की घोषणा कर दी है। इस स्मार्टफोन को 29 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा। घोषणा के साथ ही इस स्मार्टफोन की माइक्रोसाइट ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर लाइव हो गई है। 

Vivo V21 5G स्मार्टफोन का लॉन्चिंग इवेंट 29 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा। इस इवेंट को कंपनी के आधिकारिक यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर लाइव देखा जा सकेगा। आइए जानाते हैं इस स्मार्टफोन के संभावित फीचर्स और कीमत के बारे में…

Xiaomi ने भारत में लॉन्च किया 75इंच वाला QLED TV , कीमत 1,19,999 रुपए

Vivo V21 5G की संभावित स्पेसिफिकेशन
फ्लिपकार्ट की लिस्टिंग के अनुसार, Vivo V21 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। जिसमें मुख्य कैमरा 44 मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके अलावा इस फोन में वॉटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले और 3GB रैम मिलेगी। 

वहीं लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस मिलेगा। वहीं इसमें 44 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मिलेगा। जिसके साथ ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन होगा। सेल्फी कैमरे के साथ आई ऑटो फोकस भी मिलेगा। 

यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 आधारित Funtouch OS 11 काम करेगा। इसमें 8GB तक रैम और 128GB तक की स्टोरेज मिलेगी। फोन में 5G का भी सपोर्ट मिलेगा।  

Sony का पॉकेट AC गर्मी से दिलाएगा निजात, जानें इसकी खूबियां और कीमत

Vivo V21 5G की संभावित कीमत 
बात करें कीमत की तो कंपनी ने फिलहाल इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। वहीं लीक्स की मानें तो Vivo V21 5G को 30,000 से 40,000 रुपए की प्राइज के साथ भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है। इसे Arctic व्हाइट, Dusk ब्लू और Sunset Dazzle कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जा सकता है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here