Home तकनीकी जगत Vivo V21e 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, 8...

Vivo V21e 5G स्मार्टफोन पर मिल रहा इतने हजार का डिस्काउंट, 8 GB रैम के साथ मिलेगा 64 MP कैमरा

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

चीनी स्मार्टफोन कंपनी Vivo ने पिछले दिनों अपना 5G स्मार्टफोन Vivo V21e 5G लॉन्च किया था, जिसे अब आप सस्ते दाम में घर ला सकते हैं. फोन को फ्लिपकार्ट पर कम कीमत में मिल रहा है. कंपनी ने इस फोन को 24,990 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया था, लेकिन फ्लिपकार्ट के मुताबिक Vivo V21e 5G को की खरीदने पर 2,500 रुपये का एक्सट्रा डिस्काउंट दिया जा रहा है. फोन में 8 GB रैम के साथ 64 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

स्पेसिफिकेशंस
Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में 6.4 इंच का फुल एचडी+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,404 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Funtouch OS 11.1 पर काम करता है. इस फोन में परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर का यूज किया गया है. इसमें 8 GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ाया भी जा सकता है. 

कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का होगा. वहीं सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी फीचर्स
पावर के लिए Vivo V21e 5G स्मार्टफोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 44 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. दावा है कि फोन आधे घंटे में 72 प्रतिशत तक चार्ज हो सकता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. 

OnePlus Nord CE 5G से है मुकाबला
Vivo V21e 5G का भारत में OnePlus Nord CE 5G स्मार्टफोन से मुकाबला होगा. इस फोन में 6.43 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. फोन Qualcomm Snapdragon 750G प्रोसेसर से लैस है. फोन में जबरदस्त कैमरे दिए गए हैं. इसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड, 2MP डेप्थ सेंसर है. सेल्फी के लिए इसमें 16MP का शानदार कैमरा है.  वनप्लस के इस स्मार्टफोन में 4500mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है. इसकी बैटरी Warp Charge 30T को सपोर्ट करती है. इसके के 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Upcoming Smartphones: OnePlus Nord 2 से लेकर Oppo Reno 6 जल्द ये स्मार्टफोन भारत में करेंगे एंट्री

Power Bank: कम दाम में खोज रहे हैं 10000mAh की बैटरी वाले पावर बैंक, ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

Source link

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY Cancel reply

Please enter your comment!
Please enter your name here