चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Vivo भारत में आज अपनी X60 सीरीज लॉन्च करने वाली है. कंपनी इस सीरीज के तहत Vivo X60, Vivo X60 Pro और Vivo X60 Pro+ को लॉन्च करेगी. हाल ही में इस सीरीज को चीन के बाजार में उतारा गया है, जिसके बाद से ही इसके भारतीय यूजर्स को इंतजार था, लेकिन आज उनका ये इंतजार खत्म होने जा रहा है. Vivo X60 सीरीज को आज दोपहर 12 बजे एक लाइव इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. अगर आप इस लाइव इवेंट की स्ट्रीमिंग देखना चाहते हैं तो कंपनी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज देख सकते हैं.
Vivo X60 के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X60 में 6.56 इंच का AMOLED डिस्प्ले दी गई है. ये फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. विवो का ये फोन Exynos 1080 5nm प्रोसेसर से लैस है. फोन में ट्रिपल रियर कैमरे दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी सेंसर 48MP का हो सकता है. पावर के लिए 4300mAh की बैटरी दी जा सकती है, जो 33W फ्लैश चार्ज सपोर्ट के साथ आती है.
Vivo X60 Pro के स्पेसिफिकेशंस
Vivo X60 Pro में भी 6.56 इंच की AMOLED डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है. इसमें भी Exynos 1080 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. फोटोग्राफी की बात करें तो फोन में 48MP का ट्रिपल रियर कैमरा दिया जा सकता है. पावर के लिए वीवो के इस फोन में 4200mAh की बैटरी दी जा सकती है.
इतनी हो सकती है कीमत
लॉन्च से पहले इनकी प्राइस लीक हुई हैं. लीक रिपोर्ट्स की मानें Vivo X60 के 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेजे वाले वेरिएंट की कीमत 43,990 रुपये हो सकती है. वहीं Vivo X60 Pro के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेजे वाले वेरिएंट की प्राइस 49,990 रुपये तक हो सकती है. इसके अलाव Vivo X60 Pro+ के 12GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेजे वाले वेरिएंट की के दाम 69,990 रुपये तक तय की जा सकती है.
वनप्लस 9 सीरीज से होगा मुकाबला
Vivo X60 सीरीज का मुकाबला भारत में वनप्लस 9 सीरीज से होगा. इस सीरीज को कंपनी ने हाल ही में भारत में उतारा है. वनप्लस के फोन को भी भारत में खूब पसंद किया जाता है इसलिए वीवो की नई सीरीज का भारत में मुकाबला काफी कड़ा होने वाला है.
ये भी पढ़ें
Realme 8 pro की Flipkart पर पहली सेल आज, 108 MP कैमरे के साथ मिलेंगे ये खास फीचर्स
4500mAh की बैटरी से लैस है OnePlus 9 Pro, जानें फोन के स्पेसिफिकेशंस
Source link