WhatsApp की फोटो और वीडियो से भरने लगा है फोन, तो फॉलो करें ये बड़े काम के सीक्रेट फीचर्स

0
12
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

आजकल लोग फेसबुक और इंस्टाग्राम से ज्यादा Whatsapp पर एक्टिव और online रहते हैं. लोग एक दूसरे की डीपी से लेकर व्हाट्सऐप स्टेटस को चेक करते रहते हैं. इसके अलावा व्हाट्सऐप पर सबसे ज्यादा फोटो और वीडियो शेयर किए जाते हैं. हालांकि कई बार इससे हमारे फोन में स्टोरेज की समस्या आने लगती है. इसके पीछे वजह है कि हमारे फोन में व्हाट्सऐप पर आने वाली सारी फोटो गैलरी में बने व्हाट्सऐप फोल्डर में सेव होती रहती हैं. बहुत सारे लोगों को इस फीचर को बंद करने के बारे में पता नहीं होता. इसके अलावा व्हाट्सऐप पर ऐसे कई काम के फीचर्स हैं जिनके बारे में काफी कम लोग ही जानते हैं. आज हम आपको Whatsapp के 3 सीक्रेट और कार के फीचर्स के बारे में बता रहे हैं. आइये जानते हैं.

1 मीडिया फाइल्स ऑटो डाउनलोड- ज्यादातर लोगों के फोन में ये समस्या होती है कि Whatsapp पर आने वाले photos, video, gif और audio बिना Download किए ही डाउनलोड हो जाते हैं. इसका मतलब है आपके व्हाट्सऐप में Auto download mode ‘ON’ है. जिससे आपके फोन का data भी ज्यादा खर्च होता है और फोन का स्टोरेज भी भरता है. आप चाहें तो इसे बंद भी कर सकते हैं इसके लिए आपको व्हाट्सऐप में सेटिंग्स पर जाकर डेटा यूजेज में जाना होगा. यहां When using mobile data में जाकर आपको सभी ऑप्शन्स को अनटिक करना होगा.

2 लास्ट सीन ऑनलाइन- बहुत सारे लोग Whatsapp पर ऑनलाइन रहते हुए भी ये नहीं दिखाना चाहते कि वो कब ऑनलाइन आए और कब नहीं. इसके लिए आप एक बड़े interesting option का इस्तेमाल कर सकते हैं. आप व्हाट्सऐप की सेटिंग्स में जाकर प्राइवेसी में जाएं. यहां आपको लास्ट सीन दिखेगा जिसे आपको select nobody करना है. अब आप जब भी ऑनलाइन आएंगे तो किसी को पता नहीं चलेगा. आप चाहें तो इस ऑप्शन को बंद भी कर सकते हैं.

3 चैट शॉर्टकट- कई बार ऑफिस के कुछ लोगों से या परिवार के कुछ लोगों से हम सबसे ज्यादा चैट करते हैं ऐसे में बार-बार व्हाट्सऐप ऑपन करके उनसे चैट करना परेशान कर सकता है. इसके लिए आपको व्हाट्सऐप पर चैट शॉर्टकट का एक फीचर भी दिया गया है इससे आप अपने ज्यादा इस्तेमाल होने वाले contacts को फोन की home screen पर ला सकते है. अब आप बिना Whatsapp को open किए भी इन्हें सीधे message भेज सकते हैं. इसके लिए आपको व्हाट्सऐप में उस कॉन्टेक्ट चैट पर थोड़ी देर प्रेस करके होल्ड करना होगा. अब ऊपर सीधे हाथ पर तीन डॉट्स पर क्लिक करें. यहां एड चैट शॉर्टकट के ऑप्शन पर आपको क्लिक करना होगा.

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here