नई दिल्लीः अगर आप व्हाट्सएप के डेस्कटॉप यूजर हैं, तो आपके लिए अच्छी खबर है. व्हाट्सएप के डेस्कटॉप यूजर्स अब नए फीचर के जरिए वॉइस और वीडियो कॉलिंग का लाभ उठा सकते हैं. यह फीचर यूजर्स के लिए बड़े काम का साबित हो सकता है. हालांकि अभी आप इस फीचर से ग्रुप कॉलिंग नहीं कर सकते. आज आपको बता रहे हैं कि इस फीचर का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हैं.
क्या है यह फीचर
व्हाट्सएप के इस फीचर को डेस्कटॉप कॉलिंग कहा जाता है. इसका इस्तेमाल कर डेस्कटॉप यूजर्स वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें व्हाट्सएप को अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में इंस्टॉल करना होगा. खास बात यह है कि यह फीचर Windows 10 64-bit version 1903 और इससे लेटेस्ट वर्जन में काम करता है. इसके अलावा यह फीचर macOS 10.13 और इससे लेटेस्ट वर्जन पर इस्तेमाल किया जा सकता है.
इन गैजेट्स की होती है जरूरत
व्हाट्सएप के इस फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको एक ऑडियो आउटपुट डिवाइस और माइक्रोफोन की जरूरत होती है. आपके कंप्यूटर और फोन में एक्टिव इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए. जब आप अपने व्हाट्सएप को डेस्कटॉप पर कनेक्ट करेंगे, तब आपके पास कंप्यूटर के माइक्रोफोन और कैमरा को एक्सेस करने की परमिशन का विकल्प दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आप इस फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अभी नहीं मिलेगी यह सुविधा
इस फीचर के जरिए आप अपने डेस्कटॉप से किसी भी व्यक्ति के साथ वॉइस और वीडियो कॉल कर सकते हैं, लेकिन आप स्मार्टफोन की तरह ग्रुप कॉलिंग का लाभ नहीं उठा सकते. उम्मीद है कि जल्द ही कंपनी ग्रुप कॉलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने की कोशिश कर रही है. व्हाट्सएप का यह फीचर कई वीडियो कॉलिंग ऐप को टक्कर देगा.
15 हजार रुपए तक कीमत में मिल रहे हैं ये शानदार Smartphone जानिए फीचर्स
Source link