दुनिया के सबसे पॉपुलर ऐप में शुमार व्हाट्सऐप इन दिनों कई शानदार फीचर्स को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. पिछले साल भी व्हाट्सऐप ने कई शानदार फीचर यूजर्स के लिए लॉन्च किए थे, जिनको काफी पसंद किया गया. व्हाट्सऐप जल्द ही स्टीकर सजेशन और ऐप कलर फीचर ऐड कर सकता है. फिलहाल इन दोनों फीचर की टेस्टिंग की जा रही है. यह दोनों फीचर एंड्रॉयड और आईओएस दोनों के लिए तैयार किए जा रहे हैं.
चैट के दौरान मिलेगा स्टीकर का सुझाव
व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर काम कर रहा है, जिसमें यूजर्स को चैट के दौरान शब्दों के आधार पर स्टीकर का सुझाव मिलेगा. यूजर्स शब्द के बजाय उस स्टीकर को भेजकर अपनी बात बेहतर तरीके से व्यक्त कर पाएंगे. इससे उनका समय बचेगा और चैटिंग काफी अट्रैक्टिव हो जाएगी. इन दिनों अधिकतर लोग इमोजी का इस्तेमाल चैटिंग के दौरान करते हैं. यह फीचर इन दिनों टेस्टिंग मोड में है और जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है.
बदल सकेंगे ऐप कलर
व्हाट्सऐप एक अन्य फीचर पर भी काम कर रहा है जिसके तहत आप अपने ऐप के अंदर कलर बदल सकेंगे. यह फीचर आपको अपने चैट बॉक्स और टेक्स्ट का कलर बदलने की अनुमति देगा. व्हाट्सऐप के इस फीचर का उद्देश्य भी यूजर्स के चैट एक्सपीरियंस को बेहतर बनाना है. इन सबके अलावा व्हाट्सऐप चैट से जुड़े कई अन्य फीचर्स पर भी काम कर रहा है. लगातार व्हाट्सऐप इमोजी और एनिमेटेड स्टीकर्स को अपडेट करता रहता है, जिनको यूजर्स काफी पसंद कर रहे है.
इस फीचर पर भी चल रहा काम
व्हाट्सऐप एक ऐसे फीचर पर भी काम कर रहा है, जिसके जरिए यूजर्स एक ही अकाउंट को कई डिवाइस में लॉग इन कर पाएंगे. इसके अलावा व्हाट्सऐप पर वीडियो भेजते समय उसकी आवाज को म्यूट करने वाले फीचर पर भी तेजी से काम चल रहा है. इस साल के अंत तक व्हाट्सऐप तमाम नए फीचर लॉन्च कर देगा.
Source link