कोरोनाकाल में जिंदगी में कई बदलाव देखने को मिले हैं. लोग अब सबकुछ घर बैठे ही करना चाहते हैं. चाहे फिर वह ऑफिस का काम हो या फिर किसी को पैसे भेजने हों. पैसे सेंड करने के लिए इस समय Paytm, PhonePe, Google Pay, Amazon Pay समेत कई सारे प्लेटफॉर्म हैं. इनमें पिछले साल एक और नाम शामिल हो गया और वह है WhatsApp Pay. ये इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप सिर्फ मैसेज और वीडियो कॉल करने तक ही ही सीमित नहीं रह गया है बल्कि इसके जरिए आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं. लेकिन सवाल ये है कि पैसे भेजें कैसे, तो आपके इस सवाल का जवाब आज हम आपको बताएंगे. चलिए जानते हैं WhatsApp के जरिए कैसे पैसे भेज सकते हैं.
WhatsApp पर ऐसे भेज सकते हैं पैसे
WhatsApp के जरिए पैसे भेजने के लिए सबसे पहले ऐप को खोलें.
अब राइट साइड में सबसे ऊपर दिए गए तीन डॉट्स पर क्लिक करें.
यहां कई ऑप्शन दिखेंगे लेकिन आपको Payments पर क्लिक करना होगा.
इतना करने के बाद Add Payments Method पर क्लिक करें.
अब ऐप आपको दिखाए कि आपकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में मौजूद कितने लोग WhatsApp Pay का यूज कर रहे हैं.
ये चेक करने के लिए Continue पर क्लिक करें.
इतना करते ही आपको ऐसे मैसेज मिलेगा मिलेगा, जिसमें इस सर्विस के काम करने का तरीका बताया जाएगा.
यहां कंपनी की टर्म एंड कंडीशंस को जरूर पढ़ें.
इसके बाद Accept and Continue पर क्लिक करें.
अब आपके सामने सभी बैंकों की एक लिस्ट आ जाएगी.
यहां आपका जिस भी बैंक में अकाउंट है उसे सलेक्ट करें.
आपको यह वैरिफाई करना होगा कि वह आपका ही अकाउंट है.
इसके लिए आपके पास एक मैसेज मिलेगा. आपको ऐप को इसके लिए परमिशन देनी होगी.
अगर उसी बैंक के एक से ज्यादा अकाउंट आपके उसी नंबर के साथ रजिस्टर्ड हैं तो सभी अकाउंट्स की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी.
अब आप जिस अकाउंट को WhatsApp Pay में ऐड करना चाहते हैं उसे सलेक्ट करें.
पैसे ट्रांसफर के लिए आपको डेबिट कार्ड के लास्ट के 6 डिजिट नंबर और एक्सपायरी डेट एंटर करनी होगी.
अब UPI Pin सेट करके आप किसी को भी पैसे भेज सकते हैं.
ये भी पढ़ें
WhatsApp Tips: व्हाट्सऐप स्टेटस सेव करने का सबसे सिंपल तरीका, तुरंत डाउनलोड करें अपना फेवरेट WhatsApp Status
Google Chrome पर बार-बार आने वाले नोटिफिकेशन को ऐसे करें ब्लॉक, फॉलो करें ये स्टेप्स
Source link