WhatsApp में कई ऐसे फीचर्स होते हैं जो बड़े काम के होते हैं लेकिन उनके बारे में लोग ज्यादा जानते नहीं हैं. आजकल हमारी जिंदगी में रोजान जो भी होता है उसे WhatsApp Status के जरिए अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को बताते हैं. साथ ही ये भी चेक करते हैं कि हमारा स्टेटस अब तक कितने लोगों ने देख लिया है. लेकिन कई बार हम चाहते हैं कि हमारा स्टेटस कुछ लोग नहीं देखें, तो ऐसे लोगों से अपना स्टेटस हाइड कर सकते हैं. आज हम आपको बता रहे हैं कि WhatsApp पर स्टेटस को कैसे छुपा सकते हैं.
WhatsApp पर ऐसे हाइड करें स्टेटस
WhatsApp स्टेटस हाइड करने के लिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाएं.
अब यहां Account के ऑप्शन पर टैप करके Privacy में जाएं.
यहां आपको Last Seen, Profile Photo, About और Status के ऑप्शंस दिखेंगे.
यहां आपको Status पर टैप करना होगा.
इतना करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शंस आएंगे, My Contacts, My Contacts except और Only Share with
यहां आपको My Contacts except को सलेक्ट करना होगा.
अब आपके सामने आपकी Contact लिस्ट सामने आ जाएगी.
अब यहां आप जिस भी शख्स से अपना Status हाइड करना चाहते हैं उसे सलेक्ट कर सकते हैं.
इतना करने के बाद आपने जिसे सलेक्ट किया है वह शख्स आपका WhatsApp Status नहीं देख पाएगा.
ये भी पढ़ें
कोई नहीं जान पाएगा आपने WhatsApp Message पढ़ा या नहीं, करनी होगी ये सेटिंग
GB WhatsApp Update: क्या है GB WhatsApp और इसका यूज है कितना सेफ? यहां जानें सबकुछ
Source link