WhatsApp पर करना हो कॉल रिकॉर्ड तो अपनाएं ये आसान ट्रिक

0
30
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

WhatsApp Call Record Tips Trick: इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp पर वॉइस कॉल और वीडियो दूर बैठे लोगों से आराम से बात कर सकते हैं. अक्सर फोन में हम कॉल को रिकॉर्ड कर लेते हैं, लेकिन व्हाट्सऐप में कंपनी ने ये फीचर नहीं दिया है. आज हम आपको ऐसी ट्रिक बता रहे हैं, जिसके जरिए आप व्हाट्सऐप पर भी कॉल को रिकॉर्ड कर सकते हैं. इसके लिए आपको थर्ड पार्टी ऐप का सहारा लेना होगा. 

यूजर से लें परमिशन
ध्यान रहे कि व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने से पहले कॉल कर रहे यूजर की परमिशन लेना सही है. यूजर की परमिशन लेने के बाद ही व्हाट्सऐप पर कॉल रिकॉर्ड करें. बिना यूजर की परमिशन के कॉल को रिकॉर्ड न करें. 

WhatsApp पर ऐसे करें Call record

WhatsApp पर कॉल रिकॉर्ड करने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से Call Recorder- Cube ACR ऐप डाउनलोड करें. 

अब डाउनलोड होने के बाद इसे इंस्टॉल करें और मांगी जाने वाली परमिशन को Allow करें. 

इतना करने के बाद WhatsApp पर जाकर उस चैट पर जाएं जिस पर आपको कॉल रिकॉर्ड करनी है.

अगर इसमें कोई ऐरर आता है तो रिकॉर्डर सेटिंग ओपन करें और वॉयस कॉल के रूप में Force VoIP कॉल को सलेक्ट करें.

अब दोबारा से कॉल करें और व्हाट्सएप कॉल रिकॉर्ड करने के लिए फिर से यही प्रोसेस रिपीट करें.

नोट- WhatsApp अपने ऐप में ऐसा कोई फीचर नहीं देता है. ये थर्ड पार्टी ऐप आप अपने रिस्क पर ही डाउनलोड करें

ये भी पढ़ें

WhatsApp से कर सकते हैं ये 4 जरूरी काम, बस अपनाएं ये ट्रिक्स

WhatsApp Cleaning Trick: व्हाट्सऐप में हर तरह के भरे पड़े मैसेज को जरूरत के हिसाब से कैसे करें क्लीन? जानें ये सिंपल ट्रिक

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here