WhatsApp ने अपने यूजर्स के लिए पिछले कुछ समय में कई खास और बेहद काम के फीचर्स शामिल किए हैं. नए फीचर्स से लोगों को काफी आराम भी हुआ है. अब आप व्हाट्सऐप से डिजिटल पेमेंट्स भी कर सकते हैं. WhatsApp ने अपने 40 करोड़ से ज्यादा यूजर्स को इस सर्विस से जोड़ने की योजना बनाई है. ऐसे में अगर आप पहली बार व्हाट्सऐप की इस डिजिटल पेमेंट सर्विस का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो पेमेंट करने से पहले आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखने की जरूरत है. किसी को भी पेमेंट करने से पहले आपको इन बातों का पता होना जरूरी है. आइये जानते हैं.
1- व्हाट्सऐप नंबर बैंक अकाउंट से लिंक कर लें- अगर आप वाट्सएप से पेमेंट करने के लिए तैयार हैं तो सबसे पहले आपके पास एक बैंक अकाउंट और उससे लिंक्ड एक मोबाइल नंबर होना चाहिए. इसके बाद आपको पहले अपना बैंक अकाउंट एड करना होता है और एक यूपीआई पिन सेट करना होता है. अगर आपके पास पहले से यूपीआई पासकोड है, तो आप उसका यूज कर सकते हैं.
2- UPI पर काम करती है वाट्सऐप पेमेंट सुविधा- वाट्सएप पर पेमेंट्स की सुविधा गूगल पे, फोन पे, भीम की तरह ही UPI पर काम करती है. इसलिए आपको वाट्सएप के वॉलेट में पैसा रखने की जरूरत नहीं है. आप अपने बैंक अकाउंट से सीधे पेमेंट कर सकते हैं. जब आप पेमेंट्स के लिए रजिस्टर करेंगे, तो वाट्सएप एक फ्रेश यूपीआई आईडी क्रिएट करेगा. आप ऐप के पेमेंट्स सेक्शन पर जाकर इस आईडी को देख सकते हैं.
3- दूसरे एप्स के साथ करें उपयोग- आप हर उस व्यक्ति को वाट्सएप पेमेंट्स से पैसे भेज सकते हैं, जिसके पास यूपीआई है, चाहे यह भीम, गूगल पे या फोन पे जैसे अन्य ऐप के जरिए हो. अगर पैसा पाने वाला वाट्सएप पेमेंट्स पर रजिस्टर नहीं है, तो भी उसे मनी ट्रांसफर किया जा सकता है. इसके लिए वाट्सएप “enter UPI ID” का ऑप्शन देता है. आप यहां पैसा पाने वाले की भीम, गूगल पे, फोन पे या दूसरी यूपीआई आईडी दर्ज कर पैसा भेज सकते हैं.
4- लिमिट और चार्जेज- यूपीआई के लिए एक लाख रुपये की लेनदेन सीमा है. जो वाट्सएप पर भी लागू होती है. यूपीआई एक फ्री सेवा है और आपको इस पर लेनदेन के लिए कोई टैक्स नहीं देना होगा. इसी तरह यूपीआई ऐप्स आपको लोगों का बैंक अकाउंट नंबर और आईएफएससी कोड रजिस्टर कर पैसा भेजने की अनुमति देते हैं. हालांकि, यह सुविधा अभी तक वाट्सएप पर नहीं है.
5- अभी भारत में है ये सुविधा- वाट्सएप पे की सुविधा का उपयोग केवल भारतीय बैंक अकाउंट्स से लिंक्ड भारतीय फोन नंबर्स के लिए ही किया जा सकता है. कई लोगों के पास उनके इंटरनेशनल नंबर्स पर वाट्सएप है. ये लोग वाट्सएप पे का यूज नहीं कर पाएंगे.
ये भी पढ़ें: WhatsApp पर आने वाले हैं ये नए फीचर्स, ग्रुप कॉलिंग के लिए अलग होगी रिंगटोन
Source link