WHO  ने माना, भारत में कहर मचाने वाला B.1.617 COVID-19 वैरिएंट अब तक 53 देशों में पहुंचा

0
14
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

WHO यानी विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना पर अपने साप्ताहिक बुलेटिन में कहा है कि B.1.617 COVID-19 वैरिएंट अब तक 53 दूसरे देशों में पहुंच चुका है. WHO का मानना है कि इस वैरिएंट की सबसे पहले पहचान भारत में की जा चुकी है. WHO के मुताबिक भारत में पिछले सात दिनों कोरोना संक्रमण के मामले में 23 प्रतिशत की गिरावट आई है लेकिन अब भी भारत में पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना के रोजाना केस आ रहे हैं.

WHO  की 25 मई को प्रकाशित एक रिपोर्ट में कही गई है कि पिछले एक सप्ताह में दुनिया भर में कोरोना संक्रमण के मामले और इससे होने वाली मौतें कम हुई है. पिछले सप्ताह विश्व में 41 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हुए जबकि 84 हजार लोगों को इससे मृत्यु हो गई. यानी पिछले सप्ताह के मुकाबले इस सप्ताह में कोरोना संक्रमण के मामलों में 14 प्रतिशत और मौत के मामलों में 2 प्रतिशत की कमी हुई है. 

तीन श्रेणियों में बंटा है B.1.617 वैरिएंट 
रिपोर्ट के मुताबिक B.1.617 COVID-19 का वैरिएंट को सबसे पहले भारत में देखा गया था लेकिन अब यह 56 देशों में पहुंच चुका है. B.1.617 वायरस को तीन कैटगरी में बांटा जाता है. B.1.617.1, B.1.617.2 और B.1.617.3. 25 मई तक तीनों कैटगरी के B.1.617 वैरिएंट कई देशों में पहुंच चुके है. रिपोर्ट के मुताबिक B.1.617.1 वैरिएंट 41 देशों में पाया गया है जबकि B.1.617.2 चौवन देशों में और B.1.617.3 छह देशों में मिले हैं. हालांकि WHO को अनाधिकारिक तौर पर 11 और देशों से इसके पाए जाने की सूचना मिली है. चीन ने भी अपने देश में B.1.617 वैरिएंट मिलने का अंदेशा व्यक्त किया है लेकिन इन देशों में इस वैरिएंट के होने की पुष्टि अभी नहीं हुई है. 

अमेरिका में संक्रमण 20 प्रतिशत घटा 
WHO  ने घोषणा की है कि B.1.617 वैरिएंट चिंता का कारण है और इसके बारे में जानकारियां एकत्र की जा रही है. WHO के मुताबिक इस वैरिएंट से संक्रमण की आशंका ज्यादा है. हालांकि संक्रमण की गंभीरता और पुनर्सक्रमण के जोखिम पर अधिक जांच की जरूरत है. WHO के मुताबिक पिछले सात दिनों में सबसे ज्यादा केस भारत से आए हैं.

भारत में सात दिनों में 1,846,055 कोरोना के केसेज आए हैं जो पूरी दुनिया का 23 प्रतिशत है. इसके बाद ब्राजील में 451,424 केसेज आए जो विश्व का 3 प्रतिशत है. अर्जेटीना इस मामले में तीसरे स्थान पर था जहां कोरोना के 213,046  मामले एक सप्ताह के अंदर आए. अर्जेटीना में ये मामले पिछले सप्ताह की तुलना में 41 प्रतिशत ज्यादा थे. अमेरिका हमेशा इस मामले में पहले स्थान पर रहता था लेकिन पिछले सप्ताह वह चौथे स्थान पर रहा जहां 188,410 केस आए. पिछले सप्ताह की तुलना में यह मामले 20 प्रतिशत कम थे. 

ये भी पढ़ें  

क्या मरने के 12 घंटे बाद भी मृत शरीर से कोरोना दूसरे को फैल सकता है? जानिए एक्सपर्ट का जवाब

क्या एंटीबायोटिक और जिंक सप्लीमेंट का ओवरडोज़ है ब्लैक फंगस की वजह, जानिए एक्सपर्ट की राय

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here