मधुमक्खियां सबसे बड़ी पॉलीनेटर होती हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि अगर मधुमक्खियों का धरती से सफाया कर दिया जाए, तो ग्रह का पूरा पारिस्थितिकी तंत्र आसानी से नष्ट हो जाएगा. दुर्भाग्य से बहुत सारी मधुमक्खियों की प्रजातियों को जमीन के इस्तेमाल में बदलाव, कीटनाशक, सघन कृषि और जलवायु परिवर्तन के कारण खतरा पैदा हो गया है. लेकिन कई उपायों के जरिए उन्हें फलने-फूलने में आप मदद कर सकते हैं.
इंसानी गतिविधियों के कारण मधुमक्खियों को होनेवाले खतरों से आगाह करने के लिए विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया जाता है. इस दिन का ये भी मकसद है कि लोग छोटे भिनभिनाने वाले जीवों के पारिस्थिति तंत्र में निभानेवाली महत्वपूर्ण भूमिका से वाकिफ हों. आज विश्व दिवस के मौके पर प्रकृति के सबसे सख्त कामकाजी पॉलीनेटर के बारे में कुछ आश्चर्यजनक बातें जानना चाहिए.
मधुमक्खियों के बारे में आश्चर्यजनक बातें
जब कोई मधुमक्खी पता लगाती है और नया घोंसले का निरीक्षण करती है, तो उसके खूबियों का चर्चा करने और प्रचार करने के लिए वैगल डांस का इस्तेमाल करती है. जगह जितनी बेहतर होगी, मधुमक्खी का डांस भी उतना लंबा और सख्त होगा. मधुमक्खियां संवाद कर सकती हैं और डांस के जरिए फैसला कर सकती हैं. अंत में, वैगल डांस की गतिशीलता करीब 20-30 मधुमक्खियों को घोंसले की सबसे अच्छी जगह पर राजी करने की वजह बनती है, और तेज आवाज कर बाकी झुंड और पंखों से अन्य मधुमक्खियों के बीच अपने फैसले की सूचना पहुंचाती हैं.
वियतनाम और एशिया के अन्य हिस्सों में शहद की मक्खियों को हॉर्नेट की शिकारी प्रजातियों से खतरा होता है जो उनकी कॉलोनियों पर हमला करते हैं. इस दौरान घोंसले की सुरक्षा में तैनात व्यस्क मधुमक्खियों की शिकारी प्रजातियां हत्या कर देती हैं और युवा मधुमक्खियों का शिकार कर लेती हैं. ऐसे हमलों को दूर करने के लिए मधुमक्खियों को पशुओं के ताजा मल को इकट्ठा और अपने छत्ते के प्रवेश द्वार के पास उसे धुंधला करते देखा गया है.
- दुनिया में मधुमक्खियों की करीब 20,000 प्रजातियों का अस्तित्व है.
- मधुमक्खियां कॉलोनियों में रहती हैं. हर कॉलोनी की रानी, कार्यकर्ता और ड्रोन होते हैं.
- ड्रोन में सभी नर मधुमक्खियां होती हैं, कार्यकर्ता मधुमक्खी छत्ते साफ करती है.
- कार्यकर्ता पोलेन और नेक्टर इकट्ठा करते हैं और बच्चों की देखभाल करते हैं.
- ड्रोन मधुमक्खी, रानी मधुमक्खी के साथ सिर्फ संभोग के लिए होती है.
- रानी मधुमक्खी सिर्फ अंडे देने का काम करती है.
- एक औसत मधुमक्खी अपने पूरे जीवनकाल में एक चम्मच शहद का 12वां हिस्सा बनाती है.
- मधुमक्खियां लोकतंत्र का पालन करती हैं. नए घर को चुनने के लिए उनमें चर्चा होती है.
- अंत में वोटिंग होती है और इस दौरान रानी मधुमक्खी निष्पक्ष रहती है.
शादी को बचाने के लिए चीन की पहल, ‘कूलिंग ऑफ पीरियड’ लागू होने से 70 फीसद तलाक में कमी
इजरायल ने हमास के सुरंग नेटवर्क को बनाया निशाना, 25 मिनट में 40 ठिकानों पर की बमबारी
Source link