विश्व महासागर दिवस 8 जून को मनाया जाता है. इसलिए संयुक्त राष्ट्र ने महासागरों को बचाने के लिए स्थायी प्रयासों के जरिए प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने का आह्वान किया है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि ‘मंगलवार को #WorldOceansDay है, स्थानीय मछली खाने से लेकर प्लास्टिक प्रदूषण को रोकने तक हम सभी को #SaveOurOcean की भूमिका निभानी है’. वहीं इस साल की विश्व महासागर दिवस की थीम ‘द ओशन: लाइफ एंड लाइवलीहुड’ रखी गई है.
ये सतत विकास के लिए महासागर विज्ञान के संयुक्त राष्ट्र दशक की अगुवाई में विशेष रूप से प्रासंगिक है और ये 2021 से 2030 तक चलेगी. संयुक्त राष्ट्र के मुताबिक दशक थीम का उद्देश्य वैज्ञानिक अनुसंधान और नवीन तकनीकों को विकसित करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करना है, जो समुद्र विज्ञान को आधुनिक समाज की जरूरतों के साथ जोड़ने में सक्षम हैं. 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पारिस्थितिक तंत्र प्रणाली की बहाली से संयुक्त राष्ट्र दशक ने पारिस्थितिक तंत्र की सुरक्षा और बहाली के लिए आह्वान किया था.
बेहद खास हैं महासागर
विश्व महासागर दिवस के मौके पर संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि महासागरों को ग्रह का फेफड़ा माना जाता है, जो जीवमंडल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है और भोजन और दवा का एक प्रमुख स्रोत है. इस दिन को मनाने का उद्देश्य महासागरों पर मानवीय कार्यों के प्रभाव के बारे में जनता को सूचित करना और शिक्षित करना है.
थीम के आयोजन में ग्लोबल की अहम भूमिका
जानकारी के मुताबिक इस साल की थीम का आयोजन गैर लाभकारी ओशनिक ग्लोबल के सहयोग से संयुक्त राष्ट्र के कानूनी मामलों के कार्यालय के प्रभाग और समुद्र के कानून ने किया है. जो महासागरों के चमत्कारों को उजागर करेगा.
इसे भी पढ़ेंः
अंतरिक्ष यात्रा पर जाएंगे जेफ बेजोस, कहा- धरती को अंतरिक्ष से देखना, आपको बदल देता है
WHO का बयान, कहा- कोरोना वायरस की उत्पत्ति को लेकर चीन को और आंकड़े पेश करने के लिए नहीं कर सकते मजबूर
Source link