साउथैम्पटन: टीम इंडिया को कुछ दिन के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ World Test Championship के फाइनल में भिड़ना है. इस बड़े मुकाबले से पहले टीम इंडिया नेट्स में जमकर पसीना बहा रही है. विराट कोहली (Virat Kohli) की सेना इस मैच के लिए तैयार नजर आ रही है. इसी बीच मैदान से कुछ मजेदार पल भी देखने को मिले.
शास्त्री ने दी डॉग को कोचिंग
भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने यहां एजेस बाउल में भारतीय टीम के अभ्यास सत्र के बाद पिच क्यूरेटर साइमन ली के डॉग को फील्डिंग का अभ्यास कराया. शास्त्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘हमारे विंस्टन ने टीम इंडिया के अभ्यास सत्र के बाद टेनिस गेंद से अभ्यास किया.’ इस वीडियो में भारतीय कप्तान विराट कोहली किट बैग के साथ मैदान से बाहर जाते हुए नजर आ रहे हैं.
डॉगी ने की फील्डिंग
वीडियो में शास्त्री (Ravi Shastri) हाथ में टेनिस रैकेट पकड़े हुए हैं और गेंद को विभन्नि दिशाओं में फेंक रहे हैं जिसे डॉगी भागकर पकड़ रहा है. शास्त्री को डॉग से कितना प्यार है यह जगजाहीर है. भारतीय टीम के पूर्व कोच कई बार अपने पालतू कुत्तों की फोटो सोशल मीडिया पर डाल चुके हैं. शास्त्री का ये वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
Our buddy Winston earns himself a tennis ball after #TeamIndia’s practice session #WTCfinal pic.twitter.com/tEeLYS3xBs
— Ravi Shastri (@RaviShastriOfc) June 15, 2021
भारतीय टीम की तैयारी पूरी
WTC फाइनल से पहले विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की. टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने इस दौरान गेंद को सही से टाइम करने के साथ-साथ आक्रमक और बड़े शॉट भी खेलने की कोशिश की. न्यूजीलैंड के खिलाफ इस मैच से पहले टीम इंडिया की तैयारियां अब पूरी नजर आ रही हैं. WTC फाइनल अब से तीन दिन बाद 18 तारीख से शुरू होगा.
Source link