नई दिल्ली: पिछले दो साल की तगड़ी मेहनत के बाद भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अब इंग्लैंड में एक दूसरे से World Test Championship का फाइनल खेलने के लिए एकदम तैयार हैं. इन दोनों टीमों की सभी तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं. लेकिन इसी बीच एक बड़ा मुद्दा सामने आया है.
न्यूजीलैंड के खिलाड़ी तोड़ रहे बायो-बबल प्रोटोकॉल?
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड के कुछ खिलाड़ियों के गोल्फ कोर्स जाने पर बायो बबल प्रोटोकॉल को लेकर सवाल उठाए हैं. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, न्यूजीलैंड टीम के छह सदस्य पास के गोल्फ कोर्स में गए, जबकि भारतीय खिलाड़ी और उनके परिवार होटल के फ्लोर में ही थे.
भारतीय टीम मैनेजमेंट ने की शिकायत
रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट, टिम साउदी, हेनरी निकोल्स, मिशेल सेंटनर, डेरिल मिशेल और फीजियो टॉमी सिमसेक मंगलवार की सुबह गोल्फ कोर्स गए थे. भारतीय टीम के मैनेजर ने आईसीसी को इस बारे में जानकारी दी कि टीम इस कृत्य को बायो बबल प्रोटोकॉल का उल्लंघन मानती है.
टीम के एक सदस्य ने क्रिकबज से कहा, ‘खिलाड़ियों और उनके परिवार के सदस्यों को उनके फ्लोर से मैदान में जाने के अलावा बाहर नहीं निकलने के लिए कहा गया था. लेकिन आज सुबह हमें जानकारी मिली कि कीवी टीम के छह खिलाड़ी गोल्फ कोर्स गए हैं.’
ICC ने कही ये बात
आईसीसी ने हालांकि कहा कि इससे प्रोटोकॉल का उल्लंघन नहीं हुआ है और अब भारतीय टीम ने भी अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है तथा वह भी बायो-बबल के अंदर रहकर कुछ भी कर सकती है जिसमें गोल्फ खेलना भी शामिल है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच यहां 18 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाना है.
Source link