WTC Final: विराट कोहली बोले- दुनिया की बेस्ट टीम का फैसला सिर्फ 5 दिनों में नहीं हो सकता, यह हमारे लिए एक नॉर्मल टेस्ट मैच की तरह

0
28
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, साउथम्पटन। भारतीय कप्तान विराट कोहली का कहना है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला महज एक टेस्ट मैच है और इससे विश्व की सर्वश्रेष्ठ टीम का फैसला नहीं होना है। दुनिया की बेस्ट टीम का फैसला सिर्फ 5 दिनों में नहीं हो सकता। यह हमारे लिए एक नॉर्मल टेस्ट मैच की तरह होगा। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से यहां हैम्पशायर बाउल में डब्ल्यूटीसी का फाइनल मुकाबला खेलना है।

कोहली ने मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकार वार्ता में कहा, हम सिर्फ एक टेस्ट मैच को नहीं देख सकते हैं। हमें उन सभी छह टेस्ट मैच को देखना है जो हमें इंग्लैंड में खेलने हैं। उन्होंने कहा, डब्ल्यूटीसी फाइनल किसी चीज को प्रतिबिंबित नहीं करने जा रहा है। लोग जानते हैं कि पिछले चार-पांच साल में क्या हुआ है। हम लोग उत्कृष्टता में खेल रहे हैं और जानते हैं कि एक टीम के रूप में हम क्या हैं। हमारे लिए यह एक अन्य टेस्ट मैच है।

भारतीय टीम को डब्ल्यूटीसी के फाइनल के बाद इस साल अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। कोहली ने कहा, हम जो सोचते हैं वो बाहर सोचने वाले लोगों से अलग है। आगे बढ़ने के लिए हमारी प्रक्रिया है और हम उस दिशा में आगे बढ़ते हैं। कप्तान ने कहा कि कोरोना महामारी के कारण नियमों में परिवर्तन से टीम की भूख बढ़ी।

कोहली ने कहा, जब आप घर पर बैठे हैं और अचानक से नियम बदल जाएं तो आप चिंतित हो जाएंगे कि क्या हुआ है। उन्होंने कहा, हमारे दिमाग में हालात जटिल होने से पहले क्वालीफाई करने के लिए योग्य रास्ता था। हालांकि, इससे हमें स्पष्टता मिली कि हमें कहां जाना है और हम क्या हासिल करना चाहते हैं। अब अगर पीछे मुड़कर देखें तो जो हुआ वो शायद एक अच्छी बात थी क्योंकि उसमें शालीनता की कोई जगह नहीं थी।

मैच में सभी पांचों दिन बारिश होने की संभावना है लेकिन कोहली ने कहा कि टीम इससे चिंतित नहीं है, क्योंकि टीम ने सभी बेसेस कवर किए हैं। कोहली ने कहा, हमारी तैयारियां ऐसी है कि अगर बारिश होती है तो भी फर्क नहीं पड़ता। मौसम कुछ नहीं बदलता। हमने सभी बेसेस कवर किए हैं।

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here