WTC Final 2021: मौसम बिगाड़ेगा मैच का मजा, साउथैंप्टन में अगले पांच दिन ऐसा रहेगा मौसम!

0
22
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, साउथैंप्टन। इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले टेस्ट चैम्पियनशिनप के फाइनल मैच से पहले मौसम ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का ये फाइन मैच इंग्लैंड के साउथैंप्टन में खेला जाने वाला है। पर पहले ही दिन मौसम के तेवर देखकर ये अंदेशा जताया जा रहा है कि बारिश फैंस का मजा किरकिरा कर सकती है। मौसम की खबरों के मुताबिक साउथटैंप्टन में बारिश हो सकती है। 
साउथैंप्टन में गुरूवार रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। शुक्रवार सुबह तक बारिश होते रहने का पूर्वानुमान भी है। हालांकि मौसम विज्ञानियों ने ये उम्मीद जताई है कि टॉस के समय तक यानि भारतीय समयानुसार शुक्रवार दोपहर तीन बजे तक बारिश थम सकती है। इसके बावजूद मैच का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ने के आसार बने रहेंगे। 
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अगले कुछ दिनों तक साउथैंप्टन में धूप बहुत कम रहेगी। जिसके चलते बारिश के बाद मैदान सूखने में देरी हो सकती है। हालांकि रविवार से बारिश से राहत मिलने की उम्मीद जताई जा रही। सोमवार, मंगलवार को फैंस को कुछ राहत मिलेगी। जब वो बिना किसी रूकावट मैच का मजा ले सकेंगे। 
 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here