Xiaomi ने भारत में लॉन्च की Mi TV 4A 40 Horizon Edition टीवी, जानें खूबियां और कीमत

0
9
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीन की टेक कंपनी Xiaomi (शाओमी) ने भारत में अपने Mi TV 4A 40 Horizon Edition (एमआई टीवी 4ए 40 होराइजन एडिशन) स्मार्ट टीवी को लॉन्च कर दिया है। इस टीवी में काफी पतले बेजल दिए गए हैं। साथ ही इसमें विविड पिक्चर इंजन (VPE) और 178-डिग्री व्यूइंग ऐंगल जैसे फीचर दिए गए हैं। कुल मिलाकर यह टीवी आपको बेहतर पिक्चर क्वालिटी का एक्सपीरिएंस देगा। 
 
Mi TV 4A 40 Horizon Edition कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट, Mi Home, Mi Studio और दूसरे रीटेल पार्ट्नर पर 2 जून से उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं इस टीवी की कीमत, लॉन्च ऑफर और स्पेसिफिकेशन के बारे में…

iQOO Z3 5G स्मार्टफोन 8 जून को भारत में होगा लॉन्च 

कीमत और लॉन्च ऑफर 
Mi TV 4A Horizon Edition 40 इंच को 23,999 रुपए की कीमत में लॉन्च किया गया है। इस टीवी को HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड ईएमआई पर लेने पर 1 हजार रुपए का डिस्काउंट मिलेगा।

Xiaomi Mi TV 4A 40 Horizon Edition स्पेसिफिकेशन
Xiaomi के इस टीवी में 60Hz रीफ्रेश रेट वाला 40 इंच का HD IPS डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सल का रिजॉल्यूशन देता है। इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 93.7 प्रतिशत है और इसकी स्क्रीन 178 डिग्री व्यूइंग एंगल के साथ आती है। हालांकि इसमें 4K, Dolby Vision या HDR10+ का सपोर्ट नहीं मिलेगा। 

यह टीवी पैचवॉल के साथ आता है जो टीवी 9.0 ऐंड्रॉयड पर बेस्ड है। इस टीवी 1GB RAM और 8GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। साथ ही 1.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर Amlogic Cortex-A53 प्रोसेसर दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें 750MHZ माली-450 MP3 GPU है। 

Realme ने भारत में लॉन्च की किफायती 4K स्मार्ट टीवी, जानें कीमत और खूबियां

TV में विविड पिक्चर इंजन (VPE) दिया गया है। जबकि बेहतर साउंड के लिए इसमें 10W-10W के दो स्पीकर दिए गए हैं जो DTS-HD audio सपोर्ट करते हैं। इस TV को MI होम ऐप से यूजर्स AIoT डिवाइसेज को कंट्रोल किया जा सकता है।  इस टीवी में बिल्ट-इन क्रोमकास्ट, गूगल असिस्टेंट और डेटा सेवर फीचर भी दिया गया है। 

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here