Xiaomi ने Mi 10T Pro के घटाए दाम, जानिए क्या है फोन की नई कीमत

0
11
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Xiaomi की नई स्मार्टफोन सीरीज  Mi 11 जल्द भारत में एंट्री करने जा रही है. ऐसे में कंपनी ने अपने प्रीमियम हैंडसेट Mi 10T Pro के दाम घटा दिए हैं. कंपनी ने इस फोन को करीब 2000 रुपये सस्ता कर दिया है, जिसके बाद आप 39,999 रुपये की कीमत वाले फोन को 37,999 रुपये में खरीद सकेंगे. ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन पर इस फोन को कम कीमत के साथ लिस्ट किया गया है. इसके अलावा कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर भी ये फोन कम कीमत के साथ देखा जा सकता है.

ये हैं ऑफर्स
अगर आप Mi 10T Pro स्मार्टफोन को HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदते हैं तो आपको 1,500 रुपये तक की छूट मिलेगी. इसके अलावा 13,500 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी इस पर मिल रहा है. साथ ही साथ आप इस फोन को 1,789 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन में भी ऑर्डर कर सकते हैं. ये फोन कॉस्मिक ब्लू और लूनार सिल्वर कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Mi 10T Pro के स्पेसिफिकेशंस
Mi 10T Pro में 6.67 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दी गई है, जिसका रिजॉल्यूशन 1,080×2,440 पिक्सल है. इसे कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड MIUI 12 पर काम करता है रेडमी के इस फोन में 8 GB रैम और 128 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है.

108 मेगापिक्सल का है कैमरा
Mi 10T Pro में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का है. इसका सेकेंडरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है. साथ ही तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.
 
5,000mAh की है बैटरी
Mi 10T Pro में पावर के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 33 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एनएफसी और यूएसबी-टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. एमआई का ये फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है.

Samsung Galaxy S10 Lite से होगा मुकाबला
Mi 10T Pro का मुकाबला Samsung Galaxy S10 Lite से होगा. इस फोन में परफॉरमेंस के लिए क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर लगा है. इस फोन में एंड्रॉयड 10 आधारित वन यूआई 2.0 मिलता है. यह स्मार्टफोन 6.7 इंच Full HD+, सुपर एमोलेड प्लस इनफिनिटी-O डिस्प्ले के साथ आता है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, इसमें प्रमुख कैमरा 48 मेगापिक्सल, दूसरा कैमरा 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल के साथ है तो वहीं तीसरा कैमरा 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस के साथ है. सेल्फी के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल का कैमरा दिया है. फोन की कीमत 42,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Realme 8 5G स्मार्टफोन आज भारत में होगा लॉन्च, जानें फोन में क्या-क्या है खास

Realme C15 स्मार्टफोन की कीमत में कटौती, मिलेगी 6000mAh की दमदार बैटरी

Source link

कोई जवाब दें

Please enter your comment!
Please enter your name here