नई दिल्ली: फीफा (FIFA) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के खतरे को देखते हुए भारत में खेले जाने वाले अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप को रद्द कर दिया और उसे 2022 की मेजबानी का अधिकार सौंप दिया. कोविड-19 के कारण इस टूर्नामेंट को 2021 के लिए स्थगित किया गया था. ये फैसला फीफा परिषद के उस ब्यूरो द्वारा लिया गया जिसने मौजूदा कोविड-19 महामारी के वैश्विक फुटबॉल पर पड़ रहे असर का आकलन किया.
यह भी देखें- VIDEO: फेस्टिव सीजन में दिखा हार्दिक पांड्या की मंगेतर नताशा का देसी अंदाज
फीफा से जारी बयान में कहा गया, ‘इन टूर्नामेंटों (अंडर-17 महिला और अंडर-20 महिला विश्व कप) को आगे के लिए स्थगित करने में असमर्थता के के कारण कोविड-19 (COVID-19) के लिए गठित फीफा परिसंघ कार्य समूह की सिफारिशों पर दोनों आयु वर्ग के 2020 चरण को रद्द करने के साथ ही उन्हें अगले आयोजन का अधिकार दिया गया है.’
Update on FIFA Club World Cup 2020 and women’s youth tournaments following decisions by the Bureau of the Council
https://t.co/vRwOuWPJx0 pic.twitter.com/PRbS9USqEK
— FIFA Media (@fifamedia) November 17, 2020
फीफा-परिसंघ कोविड-19 कार्य समूह ने सभी हितधारकों से सलाह लेने के बाद अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप के साथ ही अंडर-20 महिला वर्ल्ड कप 2020 को भी रद्द कर दिया. दोनों विश्व कप का अगला आयोजन 2022 में होगा जिसकी मेजबानी मौजूदा मेजबान देशों के पास रहेगी.
बयान में कहा गया, ‘टूर्नामेंट के 2022 संस्करणों के बारे में फीफा और संबंधित मेजबान सदस्य संघों के बीच आगे के परामर्श के बाद ब्यूरो ने कोस्टा रिका को फीफा अंडर-20 महिला वर्ल्ड कप 2022 और भारत को फीफा महिला अंडर-17 वर्ल्ड कप 2022 की मेजबानी सौंपी है.
इससे पहले भारत में इस वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल नवंबर में होना था लेकिन कोविड-19 के कारण उसे अगले साल (2021) फरवरी- मार्च के लिए स्थगित कर दिया था.
(इनपुट-भाषा)
Source link