

भारतीय-अमेरिकी चिकित्सक डॉक्टर विवेक मूर्ति (फाइल फोटो)
– फोटो : Facebook/Vivek Murthy



पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!
ख़बर सुनें
अमेरिकी मीडिया द वाशिंगटन पोस्ट और पोलिटिको में यह जानकारी प्रमुखता से प्रकाशित की गई है। 43 वर्षीय विवेक मूर्ति सत्ता हस्तांतरण के कोविड-19 सलाहकार बोर्ड के सह अध्यक्ष भी हैं। वे कोरोना वायरस संबंधी मामलों को लेकर बाइडन के निकट सहयोगी रहे हैं। खबरों के मुताबिक, मजूमदार पूर्व में बाइडन के उपराष्ट्रपति के कार्यकाल में अमेरिका की एडवांस रिसर्च प्रोजेक्ट्स एजेंसी के निदेशक रह चुके हैं। वे ऊर्जा संबंधी मामलों पर बाइडन के शीर्ष सलाहकार रहे हैं, इसलिए संभवत: उन्हें ऊर्जा मंत्रालय सौंपा जा सकता है।
मजूमदार के अलावा ऊर्जा मंत्री पद के लिए पूर्व ऊर्जा मंत्री अर्नेस्ट मोनिज, स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी के शोधार्थी डैन रीचर और पूर्व उप ऊर्जा मंत्री एलिजाबेथ शेरवुड रैंडल भी दावेदार हैं। स्वास्थ्य एवं मानव सेवा मंत्री पद के लिए मूर्ति के अलावा मैंडी कोहेन और मिशेल लुजान ग्रीशम को भी दावेदार माना जा रहा है।
ट्रंप ने उनके दावे खारिज करने वाले अधिकारी को किया बर्खास्त
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश के शीर्ष चुनाव अधिकारी क्रिस्टोफर क्रेब्स को बर्खास्त कर दिया है। क्रेब्स ने मतदान में धोखाधड़ी के राष्ट्रपति के दावों पर सवाल उठाते हुए उन्हें खारिज कर दिया था। ट्रंप ने कहा, मैंने साइबर सिक्योरिटी एंड इंफ्रास्ट्रक्चर एजेंसी (सिसा) के क्रिस क्रेब्स को मतदान के बारे में बहुत ज्यादा गलत टिप्पणी करने की वजह से बर्खास्त किया है। ट्रंप ने क्रेब्स को 2018 में सिसा के पहले निदेशक के रूप में नामित किया था। बता दें कि क्रेब्स ने इस चुनाव को अमेरिकी इतिहास में सबसे सुरक्षित चुनाव बताया था जबकि ट्रंप धोखाधड़ी के चलते चुनाव नतीजे मानने से इनकार कर रहे हैं।
क्रेब्स की बखास्तगी की निंदा
सिसा समेत ‘इलेक्शन इंफ्रास्ट्रक्चर गर्वनमेंट कोऑर्डिनेटिंग काउंसिल (जीसीसी)’ के सदस्यों ने 12 नवंबर को कहा था कि तीन नवंबर के चुनाव अब तक के सबसे सुरक्षित चुनाव रहे हैं। ‘सीनेट साइबरसिक्योरिटी कॉकस’ के सह-अध्यक्ष एवं सांसद मार्क वार्नर और ‘हाउस परमानेंट सेलेक्ट कमेटी ऑन इंटेलिजेंस’ के अध्यक्ष एवं सांसद एडम शिफ समेत कई सांसदों ने क्रेब्स को बर्खास्त करने की निंदा की है।
फेसबुक ने कमला हैरिस के खिलाफ नस्ली सामग्री हटाई
सोशल मीडिया साइट फेसबुक ने अमेरिका की नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के खिलाफ कई नस्लभेदी और महिला-विरोधी आपत्तिजनक टिप्पणी, पोस्ट्स और मीम्स को हटा दिया है। कंपनी ने कहा कि तीन समूह हैं जो लगातार अपने पेज पर घृणा सामग्री पोस्ट कर रहे हैं। रिपोर्ट में हैरिस के खिलाफ टिप्पणी करने वाले समूहों के नाम नहीं बताए गए। इन पेजों पर कमला हैरिस पर कई नस्ली आरोप लगाए गए थे।
Source link