पणजी, 18 नवंबर (आईएएनएस)। गोवा सरकार नए एसओपी पर काम कर रही है, जिसके तहत सभी होटलों को कोविड-19 से संक्रमित पर्यटकों व गेस्टों के लिए आइसोलेशन रूम की व्यवस्था करनी होगी। स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने बुधवार को यह जानकारी दी।
राणे ने यह भी कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोनावायरस की टेस्टिंग रोजाना 2000 तक बढ़ाने का फैसला किया है।
राणे ने कहा कि गोवा सरकार की ओर से अधिसूचना जारी करने के बाद यह एसओपी प्रभावी हो जाएगा।
मंत्री ने कहा, हम नए एसओपी को भी लेकर आ रहे हैं, ताकि सभी होटलों के पास अपना एक आइसोलेशन रूम हो। उन्हें ऐसे रूम की व्यवस्था करनी होगी। अगर कोई ऐसा गेस्ट उनके यहां आता है, जो कोरोना पॉजिटिव है तो यह उनकी कर्तव्य है कि उन्हें आइसोलेट करें।
आरएचए/एएनएम
Source link