Kaun Banega Crorepati 12: Will Mohita Sharma IPS Officer Be Able To Win Rs 7 Crore, This Is The Spread Bag Of Mohita Sharma

0
1
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

Kaun Banega Crorepati 12 में हिमाचल प्रदेश की मोहिता शर्मा इस सीजन की दूसरी करोड़पति विजेता बनी हैं. आपको बता दें कि मोहिता शर्मा एक आईपीएस अधिकारी हैं और वो जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. आईपीएस अधिकारी मोहिता शर्मा का जन्म हिमाचल के कांगड़ा में हुआ है. उनकी पढ़ाई-लिखाई दिल्ली में हुई है.

उनके पिता दिल्ली के मारुति के कंपनी में काम करते थे. वही मोहिता की मां एक अच्छी गृहणी है. मोहिता ने यूपीएससी की तैयारी की, जिसके बाद वो 2017 बैच की आईपीएस अधिकारी चुनी गईं. आजकल वो जम्मू-कश्मीर में पोस्टेड हैं. मोहिता की शादी जम्मू-कश्मीर के फॉरेस्ट सर्विस के अफसर रूशल गर्ग से हुई है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, केबीसी के 12वें में सीजन में वो दूसरी करोड़पति विजेता हैं. हाल ही में सोनी टीवी ने एक प्रोमो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. जिसमें मोहिता शर्मा से अमिताभ बच्चन 7 करोड़ का सवाल पूछते दिखाई दे रहे हैं. लेकिन ये पता नहीं चल पाया है कि मोहिता 7 करोड़ रुपये जीत पाती हैं या नहीं. वहीं पिछले हफ्ते नाजिया नसीम इस सीजन की पहली करोड़पति बनी थीं.

शो के होस्ट अमिताभ बच्चन ने मोहिता के 1 करोड़ रुपए जीतने पर उनकी जमकर तारीफ की. बिग बी के ट्विटर पर 44.6 मिलियन फॉलोवर्स हैं. अमिताभ बच्चन अपने अकाउंट से महज 1796 लोगों को फॉलो करते हैं जिनमें आईपीएस ऑफिसर मोहिता शर्मा भी शामिल हैं. जबकि मोहिता के महज 1718 फॉलोवर्स ही हैं. आज के आने वाले एपिसोड में देखने वाली बात ये है कि क्या मोहिता शर्मा 7 करोड़ के सवाल पर जवाब देने के लिए तैयार होंगी या नहीं.

Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous articleTripura Police got its new chief after nine months | त्रिपुरा पुलिस को नौ माह बाद मिला अपना नया प्रमुख
Next articleGoogle Pixel 4A launched in Barely Blue color | बेयर्ली ब्ल्यू रंग में लॉन्च हुआ गूगल पिक्सल 4ए
Team Hindi News Latest

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here