know the unknown fact about bigg boss contestant pavitra punia | Bigg Boss 14: क्या Pavitra Punia ने अपने होठों की कराई है सर्जरी, जानें सच

0
1
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

मुंबई: बिग बॉस (Bigg Boss) के मौजूदा सीजन की सबसे चर्चित प्रतिभागियों में से एक हैं पवित्रा पूनिया (Pavitra Punia). हर ऐपिसोड में उनकी उपस्थिति कुछ न कुछ खास रहती है. पवित्रा पहली बार स्क्रीन पर ‘स्प्लिट्सविला 3’ में नजर आईं थीं, जो 2009 में प्रसारित हुआ था. बाद में वे ‘ये है मोहब्बतें’, ‘बालवीर रिटर्न्‍स’ और ‘नागिन’ जैसे लोकप्रिय शो में दिखाईं दीं. अभी वे रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ में छाई हुई हैं.

पवित्र पुनिया के होठ ने खींचा लोगों का ध्यान
अपने टैटू, अंगूठियां और फैशन स्टेटमेंट के साथ पवित्रा ने हमेशा ध्यान खींचा है. लेकिन इस बार प्रशंसकों का ध्यान जिस चीज ने खींचा है वह अलग है. उनके होठ कुछ मोटे लग रहे हैं.

पवित्रा ने कराई प्लास्टिक सर्जरी?
ऐसी खबरें हैं कि पवित्रा ने अपने पतले होठों की सर्जरी करवाई है. पवित्रा ने कभी भी इस खबर की न तो पुष्टि की न ही खंडन किया है, लेकिन लोग सोशल मीडिया पर उनकी पुरानी फोटो पोस्ट कर इस बारे में चर्चा कर रहे हैं.  

पवित्रा को अपने पिता से मिलाना चाहते हैं एजाज
वह वर्तमान में ‘बिग बॉस 14’ के घर में अभिनेता एजाज खान के साथ रोमांस कर रही हैं. शो में दोनों अक्सर करीब नजर आते हैं. इतना ही नहीं एक एपिसोड में तो एजाज को यह कहते हुए सुना गया कि वह पवित्रा को अपने पिता से मिलाने के लिए ले जाएगा.

ये भी पढ़ें: BB 14: रुबीना दिलैक ने अपने डांस से उड़ाए सभी के होश, इस कंटेस्टेंट ने छुए पैर

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here