Train And Interstate Bus Service Closed, The Number Of Passengers Increased By Air In Jammu-kashmir – जम्मू-कश्मीरः ट्रेन और अंतरराज्यीय बस सेवा बंद, हवाई मार्ग से बढ़ी यात्रियों की संख्या

0
1
Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू
Updated Thu, 19 Nov 2020 12:59 AM IST



पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रेल और कोरोना महामारी के कारण सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल नहीं हो पा रही है। इससे जम्मू-कश्मीर आने और यहां से बाहरी राज्यों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। सड़क और रेल मार्ग से सार्वजनिक परिवहन सुविधा नहीं मिलने से लोगों के पास एकमात्र विकिल्प हवाई मार्ग ही बचा है। 

कश्मीर घाटी में बर्फबारी के बाद जम्मू एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। दिवाली के बाद से प्रतिदिन दो हजार से अधिक यात्री हवाई मार्ग से जम्मू पहुंच रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन के बाद शुरू हुई घरेलू विमान सेवा से जम्मू एयरपोर्ट पर हर महीने यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। 

महीना    यात्रियों की संख्या 
मई    4,178
जून    34,907
जुलाई    41,337
अगस्त    56,866
सितंबर    73,309
अक्तूबर    97,030 

गहराने लगा संकट
पार्सल और मालगाड़ियां बंद हैं, जिससे प्रदेश के व्यापारियों को सामान मंगवाने और भेजने में परेशानी हो रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग की सप्लाई और खाद की सप्लाई भी नहीं पहुंच पा रही। आगामी महीने से प्रदेश में गेहूं की फसल लगाई जाएगी, जिसमें खाद की जरूरत होगी, लेकिन सप्लाई बंद होने से किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है।

हालांकि कुछ दिन पहले किसानों की सहमती से रेलवे ने पार्सल और मालगाड़ियां चलाई थीं, लेकिन बाद बाद में परिचालन को बंद कर दिया। अगर ज्यादा समय तक मालगाड़ियां बंद रहीं तो जरूरी सामान को लेकर दोबारा संकट गहरा सकता है।

पंजाब में किसान आंदोलन के कारण रेल और कोरोना महामारी के कारण सड़क मार्ग से अंतरराज्यीय बस सेवा बहाल नहीं हो पा रही है। इससे जम्मू-कश्मीर आने और यहां से बाहरी राज्यों को जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही है। सड़क और रेल मार्ग से सार्वजनिक परिवहन सुविधा नहीं मिलने से लोगों के पास एकमात्र विकिल्प हवाई मार्ग ही बचा है। 

कश्मीर घाटी में बर्फबारी के बाद जम्मू एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की संख्या भी बढ़ गई है। दिवाली के बाद से प्रतिदिन दो हजार से अधिक यात्री हवाई मार्ग से जम्मू पहुंच रहे हैं। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि लॉकडाउन के बाद शुरू हुई घरेलू विमान सेवा से जम्मू एयरपोर्ट पर हर महीने यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है। 

महीना    यात्रियों की संख्या 

मई    4,178
जून    34,907
जुलाई    41,337
अगस्त    56,866
सितंबर    73,309
अक्तूबर    97,030 

गहराने लगा संकट
पार्सल और मालगाड़ियां बंद हैं, जिससे प्रदेश के व्यापारियों को सामान मंगवाने और भेजने में परेशानी हो रही है। खाद्य आपूर्ति विभाग की सप्लाई और खाद की सप्लाई भी नहीं पहुंच पा रही। आगामी महीने से प्रदेश में गेहूं की फसल लगाई जाएगी, जिसमें खाद की जरूरत होगी, लेकिन सप्लाई बंद होने से किसानों को समय पर खाद नहीं मिल पा रही है।

हालांकि कुछ दिन पहले किसानों की सहमती से रेलवे ने पार्सल और मालगाड़ियां चलाई थीं, लेकिन बाद बाद में परिचालन को बंद कर दिया। अगर ज्यादा समय तक मालगाड़ियां बंद रहीं तो जरूरी सामान को लेकर दोबारा संकट गहरा सकता है।

Source link

Facebook
Twitter
Pinterest
WhatsApp
Previous article1,236 new cases of corona in Andhra, totaling 8.57 lakhs | आंध्र में कोरोना के 1,236 नए मामले, कुल संख्या 8.57 लाख
Team Hindi News Latest

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here