शारजाह, 4 नवंबर (आईएएनएस)। आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के लगातार छह सीजन में 500 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं।
वार्नर ने मंगलवार को आईपीएल-13 के अंतिम लीग चरण मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 85 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने इस सीजन के 14 मैचों में अब तक 529 रन बनाए हैं और वह सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
वार्नर ने 2019 सीजन में 12 मैचों में 692 रन बनाए थे। वहीं, बैन के कारण वह 2018 में आईपीएल में नहीं खेल पाए थे। 2017 में उन्होंने 641, 2016 में 848 रन बनाए थे, जब उनकी टीम चैंपियन बनी थीं। वार्नर ने 2015 में 562 तथा 2014 में 528 रन बनाए थे।
आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने आईपीएल में 140 मैचों में अब तक 5235 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक भी शामिल हैं।
वार्नर की हैदराबाद टीम प्लेऑफ में पहुंच चुकी है, जहां शुक्रवार को उसका सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से होगा।
ईजेडए/एसजीके
Source link