व्हाट्सऐप पर 34 ‘ह्यूमन बम’ और 400 किलो RDX की धमकी के बाद मुंबई में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। गणेश विसर्जन से पहले आई धमकी के 24 घंटे में पुलिस ने नोएडा से 50 वर्षीय अश्विनीकुमार सुप्रा को गिरफ्तार किया। शुरुआती जांच में धमकी फर्जी निकली, लेकिन शहरभर में चेकिंग, नाकाबंदी और गश्त बढ़ी रही। मामला भारतीय न्याय संहिता की धारा 351 में दर्ज।